भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित, बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल
भोपाल: प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों से आ रहे रुझानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। राजधानी के 7 नम्बर स्टाप पर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है और पार्टी कार्यकर्ता ढोल-ढमाकों पर थिरकते हुए खुशियां मना रहे हैं।
मतगणना को देखते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को सुबह 8 बजे से ही चहलपहल बढ़ गई थी। कार्यकर्ताओं की भीड़ कार्यालय परिसर में दिखाई देने लगी थी।
सुबह 9 बजे के बाद जब रुझान सामने आना शुरू हुए, तो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ने लगा। दोपहर 12 बजे करीब जब पार्टी ने 20 सीटों पर बढ़त बना ली, तो कार्यकर्ताओं का जोश फूट पड़ा।
ये भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 363 अंकों की उछाल
कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। हालांकि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ चुनावी रुझानों का विश्लेषण कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।
गौरतलब है कि मतगणना को देखते हुए मंगलवार तड़के से ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare