लखनऊस्पोर्ट्स

डकवर्थ लुइस नियम से चौहान स्पोर्टिंग बना चैंपियन

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच साद खान (65) के अर्धशतक से चौहान स्पोर्टिंग ने तृतीय राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्रिकेट अकादमी को डकवर्थ लुइस नियम के सहारे 10 रन से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
एनआर स्टेडियम पर चौहान स्पोर्टिंग ने साद खान (65 रन, 55 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), सैयद कुनैन सारिक (33) और गौरव पाण्डेय (15) की पारियों से निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। जवाब में पार्थ अकादमी ने करन मिश्रा (नाबाद 37) और मंजीत यादव (21) की पारियों से 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए थे कि बारिश के चलते मैच रोक देना पड़ा।
राम चंद्र शर्मा क्रिकेट : पार्थ क्रिकेट अकादमी को 10 रन से दी मात
इस पर अंपायरों ने मैच का परिणाम जानने के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया जिसमें चौहान स्पोर्टिंग द्वारा इतने ही ओवर में बनाए गए रन से पार्थ अकादमी की टीम 10 रन से पीछे रही। इसके चलते अंपायरों ने चौहान स्पोर्टिंग को विजेता घोषित कर दिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट मंजीत यादव  (पार्थ अकादमी, 227 रन, 13 विकेट), बेस्ट बल्लेबाज अल्तमश खान (अवध टाइगर्स अकादमी, 324 रन) और बेस्ट गेंदबाज अप्रतिम तिवारी (पार्थ अकादमी, 13 विकेट) चुने गए। गुलमोहर अकादमी के सचिव राहुल सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किए।
एकमी देवी क्रिकेट : सुमित पैंथर्स अकादमी की जीत में चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (3 विकेट, 62 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से पैंथर्स अकादमी ने एकमी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में डिवाइन क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया।
आरबीटी स्टेडियम में निर्धारित 40 ओवर के  मैच में डिवाइन क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गया। रॉनी रॉठौर ने 23 रन, कुशाग्र ने 18 और अमन त्रिपाठी ने 17 रन बनाए। पैंथर्स अकादमी से सुमित गौतम  ने 18 रन और ईशान गुप्ता ने 26 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। आशीष चोपड़ा को दो विकेट मिले। जवाब में पैंथर्स अकादमी ने सुमित गुप्ता (नाबाद 62 रन, 60 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) और ऋषभ शर्मा (नाबाद  30) की पारियों से 19.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। डिवाइन क्लब से अनुपम यादव ने दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button