नौकरी लगवाने के नाम पर इतने रुपये ठगे कि नौकरी मिल भी जाए तो भरपाई नामुमकिन
महुदा : धनबाद के पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार महतो ने मधुबन थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा निवासी रुद्र गयाली के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर भारी-भरकम रकम ठग ली। राशि इतनी बड़ी है कि नौकरी मिलने के बाद भी ताउम्र उसकी भरपाई संभव नहीं। मामले में पारजोरिया निवासी हरि गोपाल राय ने शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत देकर हरि गोपाल राय ने कहा कि आरोपितों ने उनके बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर 26 लाख रुपये ठग लिये। उन्होंने से दोनों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए ठगी गई रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है। मामले में भाटडीह ओपी की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
बीसीसीएल से रिटायर हुए हैं शिकायतकर्ता, बेटे के लिए मार रहे हाथ-पांव
हरि गोपाल राय ने बताया है कि करीब चार साल पहले वह जिला परिषद सदस्य के संपर्क में आए। तब वह बीसीसीएल के सिनीडीह कोलियरी क्षेत्र में कार्यरत थे। सहकर्मी रुद्र गयाली ने 4 जुलाई 2018 को तत्कालीन जिला परिषद सदस्य संतोष महतो से परिचय कराया था और कहा कि इनके सहयोग से उनके पुत्र राकेश राय को नगर निगम या माडा में नौकरी लगवा देगा। राय ने बताया कि वह झांसे में आ गए और अप्रैल 2019 तक कुल 26 लाख रुपये उन्हें नगद व चेक के माध्यम से दे दिए। नौकरी दिलाने के बारे में जब भी पूछते तो संतोष महतो कहता था कि मैं जिला परिषद सदस्य हूं, चिंता क्यों करते हो, नौकरी जरूर दूंगा। बाद में पोस्ट ऑफिस द्वारा उन्हें एक पत्र मिला, जो माडा कार्यालय, रांची में बाजार सर्वेक्षक के पद पर नियुक्ति से संबंधित था। नियुक्ति तिथि 22 फरवरी 2019 लिखी थी। उस तिथि को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रस्तुत होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव का बहाना बनाकर इसे टाल दिया गया।
इसके बाद 20 दिसंबर 2018 को फिर एक पत्र भेजा गया, जो एरिया रांची का था। उसमें कमिशन के आधार पर एरिया में प्रतिनियुक्त करने की बात लिखी थी, लेकिन वह पत्र भी फर्जी था। बताया कि जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपितों से अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला। संतोष महतो ने रकम वापसी के नाम पर चेक दिया, लेकिन वह बाउंस कर गया। बताया कि उन्होंने इस संबंध में धनबाद न्यायालय में भी मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। इधर, इस संबंध में महुदा थाना के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।