उत्तराखंडराज्य

खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला

हरिद्वार में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंजारावाला गांव में खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथी ने प टककर मार डाला।

हरिद्वार: बंजारावाला में खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीलावाली रेंज के अंतर्गत यह हादसा हुआ। बंजारावाला निवासी जमील (50 वर्ष) पुत्र गुल मौहम्मद मतदान करने के बाद ठेके पर लिए हुए खेत की रखवाली करने गया था।

इस बीच गन्ने की फसल के पीछे से एक हाथी ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान जमील ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने सूंड में लपेट लिया और पटक कर मार दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे किसानों ने हाथी को भगाया। वन क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह टम्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

 

Related Articles

Back to top button