छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री बघेल ने नवीन अनुविभाग और तहसीलों का किया शुभारंभ

रायपुर : राज्य में अनुविभाग की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हो गई है। कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई तहसीलों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में CM ने नए अनुविभाग तिल्दा नेवरा, बागबाहरा, मालखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खड़गवां, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ का आज उद्घाटन किया। इन अनुविभागों के उद्घाटन के बाद प्रदेश में 108 अनुविभाग हो गए है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Rajiv Kisan Nyay Yojana, Godhan Nyay Yojana and Rajiv Gandhi Grameen Bhumiless Krishi Mazdoor Nyay Yojana के हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का किया ऑनलाइन अंतरण। CM ने कहा दीवाली से पहले ही सभी किसानों, मजदूरों के खाते में राशि अंतरित की गयी है, आप सभी को बहुत बधाई। दीपावली नजदीक है, आप सभी की दीपावली अच्छे से हो इसलिए ये राशि आप सभी के काम आएगी।

नए अनुविभाग और तहसीलों का शुभारंभ – launched new sub-divisions & tehsils
मुख्यमंत्री ने नवीन अनुविभाग और तहसीलों का किया शुभारंभ
नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल की शुरुआत
राज्य में अनुविभाग की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हुई
नवीन अनुविभाग, तहसीलों से नागरिकों को लाभ मिलेगा

Related Articles

Back to top button