मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, गुलमोहर और मौलश्री के पौधे लगाए

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ बरगद का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोटरी क्लब भोपाल केपिटल के सदस्यों के साथ गुलमोहर और मौलश्री के पौधे भी लगाए। रोटेरियन सर्वश्री बी.डी. भूमरकर, दीपेश भंडारी, अनुभव जोशी, और जीतेंद्र नागले पौध-रोपण में शामिल हुए। रोटरी क्लब वृक्षा-रोपण और पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों में सक्रिय है। साथ ही शालाओं तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण जागरूकता के लिए अभियान संचालित किए जाते हैं।

पौधों का महत्व
बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। मौलश्री औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

Related Articles

Back to top button