टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज CM हाउस में पूछताछ करेगी ED, कई इलाकों में धारा 144 लागू

रांची: जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से आज (31 जनवरी) ईडी दोबारा पूछताछ करेगी। ईडी के अधिकारी दोपहर 1 बजे सीएम हाउस पूछताछ के लिए पहुंचेंगे। वहीं, इसे लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

बता दें कि राज्य में सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर बीते मंगलवार से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़े बंदोबस्त किया गया है। आज मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। इससे पहले बीते मंगलवार को भी सुबह 10 बजे रात 10 तक यह धारा लागू की गई थी। धारा लागू होने के अनुसार किसी भी संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि नहीं किया जा सकता।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले बीजेपी नेता सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी, काफी नाटक के बाद आखिरकार वह पूछताछ के लिए राजी हो गए। ये सभी नाटकीय गतिविधियां लोगों को धोखा देने के लिए की जा रही है। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी सीएम हेमंत पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में जो हुआ वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास की कहानी की तरह लग रहा है। एक राज्य का मुख्यमंत्री अपनी पूरी सुरक्षा छोड़कर 40 घंटे के लिए लापता हो जाता है, यह अभूतपूर्व है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी राज्य का मुखिया, सरकार का मुखिया 40 घंटों के लिए गायब नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button