मुख्यमंत्री चौहान ने हर घर जल सुविधा के 50% से अधिक विस्तार पर दी बधाई
भोपाल : जल जीवन मिशन में प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक 59 लाख 89 हजार 640 ग्रामीण घरों में नल से जल पहुँच चुका है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि “यह खुशी और गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मध्यप्रदेश ने “जल जीवन मिशन” में 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र कवर कर लिया है। प्रदेश के प्रत्येक गाँव के हर घर में नल से जल पहुँचाने के लिए हम कृत-संकल्पित हैं। उन्होंने इसके लिये प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है।” लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने भी इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 9 हजार 378 ग्राम में शत प्रतिशत नल जल-प्रदाय हो रहा है। प्रदेश के 73 हजार 481 विद्यालय (78.66 प्रतिशत) नल जल सुविधायुक्त हैं। साथ ही 12 जिलों आगर-मालवा, बालाघाट, बुरहानपुर, देवास, हरदा, इंदौर, नीमच, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर और टीकमगढ़ के शत प्रतिशत विद्यालय में नल जल सुविधा है। 42 हजार 711 आँगनवाड़ी केंद्र में नल जल सुविधा का विस्तार किया जा चुका है। आगर-मालवा, बालाघाट, भोपाल, बुरहानपुर, डिण्डोरी, इंदौर, सीहोर और शाजापुर जिले सहित कुल 8 जिलों के शत प्रतिशत आँगनवाड़ी केंद्र में नल जल सुविधा है।