प्रतापगढ़ सड़क हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार की रात लगभग दो बजे हुए सड़क हादसे में चौदहा लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े:बड़ी खबर : अहमदाबाद में आज रात 9 बजे से 60 घंटे का कर्फ्यू लगेगा
उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर गुरुवार को रात लगभग दो बजे जिले के कुंडा इलाके में बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में सात बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। सभी नवाबगंज थाना क्षेत्र से बारात से लौट रहे थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।