उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सीएमएस में विश्व स्तरीय रोबोटिक्स लैब का मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया शुभारम्भ

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में नवनिर्मित विश्व स्तरीय रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन आज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, वरिष्ठ आईएएस ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने रोबोटिक्स लैब को अवलोकन किया एवं छात्रों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस भव्य समारोह में सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन, सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी। इससे पहले सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का हार्दिक स्वागत.अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ लखनऊ ही नहीं अपितु प्रदेश व देश में सीएमएस का एक गौरवपूर्ण स्थान है। शान्तिपूर्ण व सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है, मुझे प्रसन्नता है कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान करने को तत्पर है। इस विश्व स्तरीय रोबोटिक्स लैब के माध्यम से छात्रों को विज्ञान, तकनीक व शैक्षिक क्षेत्र की नवीनतम गतिविधियों से परिचित कराने में का सीएमएस का यह प्रयास अत्यन्त प्रशंसनीय है। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए संस्थान पूरी तरह संकल्पित है। वर्तमान दौर में छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देना एवं आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है, जिससे भावी पीढ़ी विश्व स्तर पर कदम से कदम मिलाकर चल सके।

इस अवसर पर सीएमएस गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा एवं गोमती नगर ;प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने भी अपने विचार व्यक्त किये।सीएमएस की विश्व स्तरीय रोबोटिक्स लैब में छात्रों को हैंड्स.आन रोबोटिक्सए एडवांस टेक साइंस एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स को सीखने व समझने का भरपूर अवसर मिलेगा एवं इसके माध्यम से उनमें विज्ञान के रचनात्मक उपयोग की भावना का भी विकास होगा। इस रोबोटिक्स लैब में छात्र विज्ञान, प्रोद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं कला का अद्भुद संगम से रूबरू होंगे, साथ ही रोबोट विज्ञान, कोडिंग, ओपन.सोर्स प्रोग्रामिंग, स्क्रैच एवं उन्नत रोबोटिक्स की भरपूर जानकारी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button