एक्सीलिया स्कूल में बच्चों ने गाए देशभक्ति के तराने
लखनऊ। एक्सीालिया स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर मां सरस्वती की आराधना और झण्डारोहण किया गया। प्रधानाचार्या प्रियंका दुबे के ध्वजारोहण करने के बाद मातृभूमि को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के तराने गए और भारतीय गणतंत्र को मजबूत करने के लिए शपथ ली।
वहीं मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ बच्चों ने नृत्य और समूह गान प्रस्तुत कर देवी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी के अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षु पैरा बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच श्री गौरव खन्ना के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इसके साथ ही स्कूल के महाप्रबंधक श्री शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार श्री प्रवीण पाण्डे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।