अन्तर्राष्ट्रीय

सिंगापुर में भारतीय समझकर मां-बेटी पर नस्ली टिप्पणी करने वाले चीनी टैक्सी चालक को लगा जुर्माना

सिंगापुर: सिंगापुर में एक महिला और उसकी बेटी को भारतीय समझकर उन पर नस्ली टिप्पणी करने के मामले में चीनी मूल के एक टैक्सी चालक पर 3,000 सिंगापुर डॉलर जुर्माना लगाया गया है। पीड़िता (46) ने सितंबर में हुई इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें चालक यह कहते सुनाई दे रहा है, ‘‘तुम भारतीय हो, मैं चीनी हूं… तुम बहुत खराब हो।” ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र ने मंगलवार को बताया कि पेह बू हुआ (54) ने उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम के तहत अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल का दोष स्वीकार किया जिसमें बाद उस पर 13 दिसंबर को जुर्माना लगाया गया।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, पीड़िता ने एक ऐप का इस्तेमाल कर 23 सितंबर को एक कैब बुक की थी जिसके बाद कैब सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से पेह पीड़िता और उसकी बेटी को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए पहुंचा। दस्तावेजों के अनुसार, पेह को पीड़िता एवं उसकी बेटी का गंतव्य स्थल खोजने में दिक्कत आ रही थी जिसे लेकर उनके बीच बहस होने लगी और पीड़िता ने पेह का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

आरोपी गुस्से में चिल्ला रहा था, ‘‘तुम भारतीय हो, मैं चीनी हूं, ठीक है । तुम बहुत खराब ग्राहक हो।” पीड़िता ने उसे बताया कि वह भारतीय नहीं, बल्कि सिंगापुरी यूरोशियाई है। उसने पेह से कहा कि वह नस्ली टिप्पणी कर रहा है। इसके बाद पेह ने और जोर से चिल्लाते हुए कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि तुम भारतीय हो। मैं चीनी हूं।…” इस घटना के अगले दिन महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उप लोक अभियोजक शेल्डन लिम ने आरोपी पर तीन से चार हजार सिंगापुर डॉलर जुर्माना लगाया।

Related Articles

Back to top button