राज्यराष्ट्रीय

अदालत में भड़के CJI चंद्रचूड़ बोले – हम वकीलों की कमाई कराने नहीं बैठे

नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपनी साफगोई और सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं। शुक्रवार को भी एक मामले की सुनवाई के दौरान उनका सख्त रुख देने को मिला। एक वकील की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम केस में शामिल करने की मांग पर वह भड़क गए। चीफ जस्टिस ने साफ कह दिया कि हम यहां वकीलों की कमाई कराने के लिए नहीं बैठे हैं। Live Law की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस ने कहा कि हम जानते हैं कि कौन अदालत में पेश हुआ है और कौन नहीं। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कौन कोर्ट में पेश हुआ और कौन नहीं। यदि कोई अदालत में आया ही नहीं तो हम क्या कर सकते हैं। हम ऐसे लोगों की मदद नहीं करेंगे।’

इससे पहले 11 अप्रैल को भी एक केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने वकील को फटकार लगाई थी। दरअसल चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने एक केस की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की थी। इस पर वकील ने कहा था कि यदि इसकी जल्दी सुनवाई ना हो पाए तो क्या मैं दूसरी बेंच के सामने जाकर नई तारीख ले सकता हूं। इस पर चीफ जस्टिस ने भड़कते हुए कहा था कि मेरी अथॉरिटी को चैलेंज मत करिए।

उन्होंने कहा, ‘हम आपको 17 अप्रैल की तारीख दे रहे हैं। इस पर 17 को ही बात होगी। इसे जल्दी तारीख के लिए कहीं और मेंशन न करें।’ उनकी इस फटकार पर वकील ने कहा था कि मुझे माफ करें। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आपको माफी दी जाती है, लेकिन मुझे भी क्षमा करें। 17 अप्रैल का मतलब 17 अप्रैल ही है। मेरी अथॉरिटी के साथ खिलवाड़ न करें।

Related Articles

Back to top button