राज्य

CM ने आंगनबाड़ी में गुजारा काफी वक्त, बच्चों के साथ बैठकर खाई खिचड़ी

भोपाल/होशंगाबाद।सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल माधव दवे की अस्थियां उठाने बांद्राभान तट पर पहुंचे। एक चुटकी अस्थि नर्मदा में विसर्जित कर जब वे लौट रहे थे, तभी उनकी नजर वहां खेल रहे बच्चों पर पड़ी। उन्होंने पास जाकर बच्चों से बातचीत की और उनके साथ आंगनबाड़ी में खिचड़ी खाई। पढ़ें पूरी खबर…
CM ने आंगनबाड़ी में गुजारा काफी वक्त, बच्चों के साथ बैठकर खाई खिचड़ी
 
आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों के साथ खाई खिचड़ी
दवे की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक बांद्राभान पर बने एक आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंच गए। यहां उन्होंने बच्चों के साथ खिचड़ी खाई और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा और उनसे पढ़ाई और व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

दवेजी की इच्छानुसार किया जाएगा पौधारोपण: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दवेजी की अंतिम इच्छानुसार उनकी एक चुटकी अस्थि नर्मदा में विसर्जित कर दी गई हैं, बाकी का अस्थिकलश उनके परिजन यहां से ले जा रहे हैं। उनकी याद में नर्मदा किनारे और बांद्राभान पर पौधारोपण किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल माधव दवे का शुक्रवार को बांद्राभान तट पर नर्मदा किनारे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। गुजरात से आए उनके छोटे भाई अभय दवे ने उन्हें मुखाग्नि दी एवं दवे की इच्छानुसार उनके अंतिम संस्कार में गुरुकुल के आचार्यों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया था।

Related Articles

Back to top button