फीचर्डराष्ट्रीय

CM बनने के दैरान संसद में जाेर-जाेर से राेने लगे थे याेगी अादित्यनाथ…

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य‍नाथ की कई तस्वीरें सामने अाई हैं जिसमें वह शेर के बच्चाें काे दूध पिलाते अाैर घुमाते नजर अा रहे हैं। लेकिन एक समय एेसा अाया जब वह भरी संसद में फूटफूटकर खूब राेए थे।यह वाक्या है वर्ष 2006 का। तब गोरखपुर से बीजेपी सांसद याेगी अादित्यनाथ ने अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से विशेष अनुमति ली थी। उस दाैरान पूर्वांचल के कई कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा फैली थी। अागे पढ़िए क्या था मामला…

CM बनने के दैरान संसद में जाेर-जाेर से राेने लगे थे याेगी अादित्यनाथ...

जब आदित्यनाथ अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो फूट-फूट कर रोने लगे। कुछ देर तक वे कुछ बोल ही नहीं पाए और जब बोले तो कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और उन्हें जान का खतरा है। अागे पढ़िए क्या हुअा था उस मामले में…

उन्हाेंने लाेकसभा अध्यक्ष साेमनाथ चटर्जी से बताया था कि गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जिस मामले में उन्हें सिर्फ 12 घंटे बंद रखा जा सकता था, उस मामले में 11 दिन जेल में रखा गया। यहां से हुई थी इसकी शुरूअात…

अभी-अभी : ऐश्वर्या के घर में हुआ बड़ा हादसा, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

इसकी शुरुआत पूर्वांचल के आजमगढ़ के छात्र नेता रह चुके अजित सिंह की हत्या किए जाने के बाद हुई थी। बताया जाता है कि आजमगढ़ में अजित सिंह के तेरहवीं वाले दिन योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में तकिया गांव में योगी के काफिले पर हमला कर दिया गया था। अागे पढ़िए क्या हुअा था उस हमले में…

Related Articles

Back to top button