उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

CM योगी की रैली में युवक और किसानों ने की नारेबाजी, जमकर हुआ हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. रविवार को सीएम योगी शाहजहांपुर के नवादा दरोवस्त में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स बार-बार अपनी बात कहने के लिए सीएम के पास जाना चाह रहा था और वह  जोर-जोर से एक ही बात की गुहार लगा रहा था कि मुख्यमंत्री जी एक बात मेरी सुन लीजिए. जबकि दूसरे कोने से किसान अपनी आवाज उठा रहे थे.

CM योगी की रैली में युवक और किसानों ने की नारेबाजी, जमकर हुआ हंगामाजनसभा में सीएम योगी अपने भाषण देने खड़े हुए तो सामने दर्शक दीर्घा से एक युवक अपनी बात कहने के लिए मंच के पास जाना चाहता था. युवक अपनी कुर्सी पर उछल-उछल कर कह रहा था कि मुख्यमंत्री जी हमारी बात सुन लीजिए, इफ्को फर्टिलाइजर में ड्राइवर का हाथ कट गया और कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ रखा था.

हालांकि, भाषण के बाद राष्ट्रगान की तैयारी शुरू हुई थी कि पुलिसवालों से युवक हाथ छुड़ाकर कुर्सी पर खड़ा हो गया और फिर चिल्लाया कि हमारी बात सुन लीजिए. इसके बाद पुलिसवालों ने उसे दोबारा से घेरे में ले लिया और राष्ट्रगान होने तक उसे पकड़कर रखा.

राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद युवक मीडिया के सामने अपनी बात कह रहा था तो बीजेपी के एक नेता उसे पकड़े हुए थे. वह शख्स यही बात कह रहा था, ‘इफ्को फर्टिलाइजर में ड्राइवर का हाथ कट गया और कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अपनी बात को सीएम के सामने रखना चाहते थे. लेकिन गरीब आदमी की कोई सुनने वाला नहीं हैं. ऐसे में क्या करेंगे, गरीब आदमी चुप बैठ जाएगा. नेता हमारी अर्जी वहां (सीएम) के पास ही नहीं पहुंचाएंगे. बीच में ही खा जाएंगे.’

योगी की सभा में दूसरी ओर से किसान भी अपनी आवाज उठा रहे थे. किसान अविनाश सिंह ने कहा कि हम योगीजी तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे हैं कि ठेकेदार लोग किसानों का धान नहीं खरीद रहे हैं. मिल माफिया के साथ सब मिलकर किसानों के साथ गद्दारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button