राजस्थानराज्य

28 जून को सीएम गहलोत कोटा में, महंगाई राहत शिविरों का लेंगे जायजा और इंदिरा गांधी की मूर्ति का करेंगे अनावरण

कोटा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 28 जून को एक दिवसीय दौरे पर कोटा जाने का कार्यक्रम है। कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि सीएम गहलोत दोपहर साढ़े 12 बजे हेलिकॉप्टर से कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से महंगाई राहत कैंप के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मल्टीपर्पज उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद गुमानपुरा इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित मेगा जॉब फेयर में जाएंगे। इसके बाद 4 बजे करीब कोटा से वापस रवाना होंगे।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में बड़ी बड़ी कम्पनियां आ रही हैं। जो 15 हजार युवाओं को रोजगार देंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की चंबल रिवर फ्रंट विजिट की भी संभावना है।

Related Articles

Back to top button