उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

स्थापना दिवस पर होमगार्ड्स को तोहफा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने कहा कि आज की परेड ने मुझे एनसीसी के साथ मेरे कार्यकाल की याद दिला दी, जब मैं आपकी तरह ही गर्व से भरा हुआ सीना लेकर मार्च करता था. होमगार्ड राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि होमगार्ड्स ने हमेशा दैनिक मामलों, आपातकालीन स्थितियों और सामाजिक सद्भाव के प्रबंधन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है. सीमित संसाधनों में भी आपने हमेशा हर कार्य को अंजाम दिया है. दरअसल, उत्तराखंड सीएम होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने सीएम धामी को सलामी दी. साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया. इसके अलावा सीएम धामी ने साल भर में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवान की पत्नियों को 2 लाख के राहत चेक वितरित किए.

इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही जिला कमांडेंट कार्यालय हरिद्वार और केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र थाने में नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया. सीएम ने कोरोना काल के दौरान होमगार्ड्स के जवानों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए प्रदेश के सभी साढ़े 6 हजार जवानों को 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान देने की घोषणा भी की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के पांच सालों की सफलता की गूंज कार्यक्रम में भी पहुंचे. यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया. रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज (बन्नू) के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से पारंपरिक गीत और वाद्य यंत्रों के उनका स्वागत हुआ. इसमें गढ़वाल मंडल से तकरीबन छह हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचे. इस मौके पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या, विभागीय सचिव एचसी सेमवाल, उपनिदेशक एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी आदि मौजूद रहे.

दुनिया में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा अब देश में भी मंडराने लगा है, इसी को देखते हुए सभी राज्य अलर्ट मोड पर आ गए है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य में लगातार हाईलेवल की मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि एक दिन में हमने राज्य में 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

Back to top button