उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी ने सोनभद्र पहुंच साधा विपक्ष पर निशाना, शहर को दी 513 करोड़ की सौगात

सोनभद्र: 2017 से पहले यूपी में माफिया और गैंगेस्टर लोगों का शोषण करते थे। महिलाओं सुरक्षित नहीं थीं। भाजपा सरकार आने के बाद सभी माफिया और गैंगेस्टर या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। यूपी चुनाव से पहले भाजपा द्वारा निकाली गई जनविश्वास यात्रा के जरिए जनता का विश्वास जीतने सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी ने अपने भाषणों की शुरुआत सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए की। सीएम योगी ने कहा 2017 के बाद यहां पीएम आवास योजना शुरू हुई और हर घर को शौचालय योजना से जोड़ा गया। आज सोनभद्र के हर गांव में बिजली और पीने का पानी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा की जनविश्वास यात्रा सोनभद्र आई है और अपने साथ मेडिकल कॉलेज का भाग्य भी लेकर आई है। आजादी के बाद की सरकारों ने सोनभद्र के लोगों को इस शहर के विकास से देर रखा।

सीएम योगी ने 513 करोड़ की 88 परियोजना का किया लोकार्पण और शिलान्यास
यूपी चुनाव से पहले जनता के बीच सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी ने एक मेडिकल कॉलेज समेत करीब 513 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आपको बता दें कि भाजपा ने योगी सरकार की जनकल्याण एवं विकास कार्यों से संबंधित उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाकर आगामी चुनाव में एक बार फिर पार्टी के प्रति वश्विास अर्जित करने के लिये पूरे प्रदेश में छह जनविश्वास यात्रायें शुरू की हैं। ये यात्रायें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में यूपी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी। मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक सोनभद्र पहुंचने से पहले योगी दिन में 11 बजे लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button