मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर (Thane City) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 साल की एक कॉलेज छात्रा (college student) के साथ एक ऑटो रिक्शा चालक (auto rickshaw driver) ने कथित रूप से छेड़छाड़ की. इसके साथ ही वाहन से करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए फरार हो गया. घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) पर पूरा ऑटो रिक्शा चालक की पूरी करतूत कैद हो गई. घटना सुबह करीब 6.45 बजे की बताई जा रही है. फरार आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी को ट्रैक करने के लिए लगा दिया है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावारे ने बताया कि छात्रा कॉलेज जा रही थी, तभी सड़क पर खड़े एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसपर भद्दे कमेंट किए. आरोप है कि विरोध पर ऑटो रिक्शा चालक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे अंदर खींच लिया. इसके बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो छात्रा ने उसका कॉलर पकड़ लिया. इतने में आरोपी ने ऑटो रिक्शा चालू कर दौड़ा लिया. छात्रा वाहन के साथ करीब 500 मीटर तक घसीटती गई. छात्रा के सड़क पर गिरने के बाद आरोपी वाहन के साथ भाग निकला.
सीसीटीवी कैमरे में कैद करतूत
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि छात्रा आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को पकड़कर रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी ऑटो चालक ने रिक्शा स्पीड में दौड़ा लिया. इसके बाद छात्रा सड़क पर ही करीब 500 मीटर तक घसीटती चली गई. इसके बाद भी ऑटो चालक ने रिक्शा नहीं रोका. छात्रा के हाथ की पकड़ ढीली पड़ते ही वो सड़क पर गिर गई. स्पीड में ऑटो रिक्शा चालक वाहन दौड़ता भाग निकला. मौके से गुजर रहे वाहन नहीं रुके. गुजर रहे राहगीरों ने छात्रा को सड़क पर जख्मी देख पुलिस को सूचना दी, घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया.
आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित
पुलिस के मुताबिक, एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमों को आरोपी को ट्रैक करने के लिए लगा दिया गया है. ऑटो रिक्शा चालक फरार है.