स्पोर्ट्स
कम्बाइंड मीडिया इलेवन शानदार प्रदर्शन से बना चैंपियन
लखनऊ। दिनेश वर्मा के ऑलराउंडर खेल की बदौलत कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने दसवीं कबीर शाह मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइम्स ऑफ़ को सात विकेट से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया के कप्तान अब्बास रिजवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
दसवीं कबीर शाह मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हएु 20 ओवर में सात विकेट पर 121 रन का स्कोर बनाया। कप्तान अब्बास रिजवी ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन की पारी खेली। अब्बास ने 57 गेंदों की पारी में पांच चौके भी जड़े। उनका साथ देते हुए अनीष ओबेराय ने 18 रन व ऋषि सेंगर ने 17 रन का योगदान दिया।
फाइनल में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को सात विकेट से दी मात
कम्बाइंड मीडिया इलेवन की ओर से आकाश यादव ने दो विकेट चटकाये। राम बहादुर, विक्रम व इमरान ने एक-एक विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने अमित कुमार (35), दिनेश वर्मा (नाबाद 22) व इमरान (नाबाद 17) की पारी के सहारे 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 122 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। कम्बाइंड मीडिया इलेवन के दिनेश वर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
विशिष्ट पुरस्कारः
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: ऋषि सेंगर (टाइम्स ऑफ इंडिया, 124 रन)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: विक्रम श्रीवास्तव (कम्बाइंड मीडिया इलेवन, नौ विकेट)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: अब्बास रिजवी (टाइम्स ऑफ इंडिया, 119 रन, 7 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: प्रहलाद सिंह (दैनिक जागरण)
सर्वश्रष्ठ क्षेत्ररक्षक: आशू वाजपेयी ( द पायनियर)
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम: अमर उजाला
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: विक्रम श्रीवास्तव (कम्बाइंड मीडिया इलेवन, नौ विकेट)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: अब्बास रिजवी (टाइम्स ऑफ इंडिया, 119 रन, 7 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: प्रहलाद सिंह (दैनिक जागरण)
सर्वश्रष्ठ क्षेत्ररक्षक: आशू वाजपेयी ( द पायनियर)
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम: अमर उजाला
शानदार हुआ समापन
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित के साथ विशिष्ट अतिथि अखिलेश मिश्रा (आईएएस), सुहास एलवाई (आईएएस), इंजीनियर अवनीश सिंह,हरिंदर साहनी (वरिष्ठ पत्रकार) व डा.सुधा बाजपेयी (समाजसेवी) ने पुरस्काार वितरित किए। इस अवसर पर कबीर शाह की फैमिली भी मौजूद थी ।
जिनका हुआ सम्मान –
टीसी घोष, सुनील द्विवेदी, राकेश शुक्ला, असीम मुखर्जी, राजेश आनंद, राजेंद्र कात्यायन, संजीव मिश्र, धर्मेंद्र पाण्डेय, राजीव बाजपेयी, सुफल भट्टाचार्या, रामचंद्र भाटिया, वजीहा शाह, फुटबाल खिलाड़ी शंकरानंद, साहस स्पोट्स की डा. सुधा बाजपेयी। इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम कुलदीप सिंह चौहान और उनके बैंड ने अपनी गायकी से शानदार माहौल तैयार किया।