उत्तराखंड

छात्रों में विज्ञान की रुचि बढ़ाने के लिए 12 भाषाओं में होगी प्रतियोगिता

देहरादून: विज्ञान भारती राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने और भारतीय वैज्ञानिकों के योगादान की जानकारी देने के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा का आयोजन करेगी। हिंदी और अंग्रेज़ी समेत कुल 12 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रतियोगिता परीक्षा और पंजीकरण ऑनलाइन की जाएगी। परीक्षा में कक्षा 6-11 तक के विद्यार्थियों शमिल हो सकते हैं।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर मयूरी दत्ता और विज्ञान भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ.केडी पुरोहित ने यह जानकारी दी। मयूरी दत्ता ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 6-11 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सात अगस्त से शुरू है और अंतिम तिथ 31 अक्टूबर तक है। पंजीकरण का शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया है। यह परीक्षा 3 स्तर पर आयोजित की जाएगी।

पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 30 नवम्बर और 5 दिसम्बर को चलेगी। जिसमें से विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक दिन का चयन कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसमें विद्यार्थी इंटरनेट से जुड़े डेस्क्टॉप, लैपटॉप, टेबलेट, ऐंड्रॉएड स्मार्ट्फ़ोन का उपयोग कर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी समेत कुल 12 भाषाओं में आयोजित होगी। प्रथम चरण में सफल होने वाले विद्यार्थी द्वितीय चरण की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

राज्य और जोनल स्तर में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर क्रमशः पांज,तीन और दो हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान करी जाएगी। ज़िला और और विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर मेरिट प्रमाणपत्र दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर प्रथत 25 हजार, द्धितीय 15 हजार और तृतीय के लिए 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिये प्रतिमाह 2 हजार रुपये की भास्कर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। ज़ोनल और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को को देश की किसी नामी प्रयोगशाला,अनुसंधान संस्थान जैसे डीआरडीओ, इसरो आदि में 1 से 3 हफ़्ते का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button