राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक में इस बार नहीं बांटे जाएंगे कंडोम

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. पिछले वर्ष ये टूर्नामेंट कोरोना के चलते पोस्टपोन हुआ. ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा और इसके लिए जापान सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.

इसी बीच, ओलंपिक कमेटी ने फैसला लिया कि ओलंपिक गांव में इस बार प्लेयर्स को कंडोम नहीं बांटे जाएंगे. जापान की न्यूज एजेंसी क्योदो न्यूज के मुताबिक, कोरोना के फैलने की आंशका को देखते हुए प्लेयर्स को ओलंपिक के दौरान दिए जाने वाले कंडोम पर इस बार रोक लगायी जाएगी.

एथलीटों को ये कंडोम ओलंपिक गांव से रवाना होने पर दिए जाएंगे. इससे पहले कमेटी ने निर्णय लिया था कि 160,000 हजार कंडोम प्लेयर्स को बांटे जाएंगे लेकिन इसे बायो-बबल माहौल को देखते हुए इस्तेमाल ना करने की राय है. एथलीटों को कंडोम देने की पंरपरा की शुरुआत एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 1988 में हुए ओलंपिक से हुई थी.

Related Articles

Back to top button