उत्तर प्रदेशलखनऊ

कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिदृीकी ने घर-घर जाकर मांगे वोट

लखनऊ : 171-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने रविवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान घर-घर पहुँचने के लक्ष्य के तहत पदयात्रा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा। मीडिया प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि हैदरगंज प्रथम, सहादतगंज, कल्बे आबिद वार्डो के मोहल्ले एग्जान स्कूल, रिफा कालोनी, इरम स्कूल, अकबरी रोड़ सहित कई स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने लोगों से आर्शीवाद लिया, लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं से अवगत कराया। शहाना सिद्दीकी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है, निश्चित ही पश्चिम में बदलाव होने जा रहा है।

इस मौके पर शहाना सिद्दीकी ने कहा जिस तरह आप लोगों का जो अपार समर्थन मिल रहा हैं जो निश्चित ही क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने व लड़ने के लिए, लड़की हूँ लड़ सकती हूँ, और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से निस्तारण हेतु प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूर बनने के लिए हाथ के पंजे के सामने वाले खाने की बटन दबाकर वोट करें। पदयात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जे.पी. मिश्रा, पूर्व पार्षद के के शुक्ला, रईस अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी पूर्व मुख्य प्रवक्ता रामगोपाल सिंह, जब्बार भाई, सैय्यद वक़ार, इरशाद, शहाबुद्दीन, रियाज़, दिनेश दूबे, इंदजीत रावत, मोहम्मद फईम, विनोद कुमार दूबे, अशोक शुक्ला, संतोष कपूर, वतन सिन्हा, आनंद कुमार गुप्ता, धीरज गुर्जर, कृष्ण, समीर खान सलमान, मेहंदी हसन, जमाल खां, स्वतंत्र शुक्ला, अभ्यांश सिन्हा, तनुज तिवारी, आशीष दूबे, अंकित सक्सेना, रशीद मिर्जा, जहीर हुसैन, रईस सोनी, राजेश सिंह काली, मंजू श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, शशिकांत चौबे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button