राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता अशोक चांडक व फर्मों के 33 ठिकानों पर आयकर के 250 कर्मचारियों ने मारा छापा

जयपुर: राजस्थान में आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर और श्रीगंगानगर ने कई जगहों पर छापे मारे हैं। कांग्रेस नेता अशोक चांडक, बिल्डर समूह रिद्धि सिद्धी ग्रुप व कारोबारी की फर्मों के 33 ठिकानों पर अभी भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान टीम में आयकर विभाग के 250 कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं। खबर है कि जयपुर व श्रीगंगानगर में मारे गए छापों में अघोषित आय का खुलासा हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है।

इनमें जयपुर के करीब चार और शे​ष ठिकाने श्रीगंगानगर के हैं। मीडिया रिपोटर्स में आयकर सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस नेता के शराब, रियल एस्टेट और मेडिकल सहित कई कारोबारों में होने वाली वास्तविक आय और इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई आय में अंतर है।

इनकम टैक्स की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद छापे मारे गए हैं। बिल्डर समूह के पास भी अघोषित आय मिलने की संभावना है। दोनों समूहों के ठिकानों पर आयकर छापों की कार्रवाई लंबी चलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button