टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीति

जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस, नेकां व पीडीपी जिम्मेदार: मोदी

जम्मू। जम्मू जिले की अखनूर तहसील के डूमी गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते कहा कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस, नेकां व पीडीपी जिम्मेदार है। इन्हीं पार्टियों की नीतियों के कारण कश्मीरी पंडितों को बहुत कुछ सहना व गंवाना पड़ा है। राज्य में आतंकवाद के बीज बोने के लिए भी यही दल जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि नेकां, कांग्रेस व पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है। इन्होंने जम्मू से भेदभाव करने के साथ ही विकास योजनाओं को लटकाने और भटकाने का कार्य किया है। इन्हें भारत की क्षमता पर भी कभी भरोसा नहीं रहा और इनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने की हिम्मत ही नहीं है। उन्होंने सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और अंतरिक्ष में हासिल की गई उपलब्धि के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए अवसरों में भारी वृद्धि की है। सेना और केंद्रीयबलों में एक विशेष भर्ती अभियान के तहत 20 हजार युवाओं को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बातों से पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। उ

न्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आतंक के साथी चाहे वह सीमा के पार हों या देश के भीतर, भारत की सुरक्षा के विरुद्ध उठाया गया उनका एक भी कदम उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं। आतंकवाद व आतंक की फंडिंग से लेकर उनसे जुड़े संपर्कों को खंगाल रही हैं। ऐसे संगठन जो आतंक को बढ़ावा देते आ रहे हैं उन पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। आज जब मैं पुरानी नीतियों को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के नेताओं की नींद हराम हो गई है और आए दिन चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले भी इस समय खौफजदा हैं। सीमा पार से आने वाले आतंकी सौ बार सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या सीमा पर करें या नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये वही कांग्रेस है जिसमें रहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद भारत की कल्पना की थी। आज जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया है तो कांग्रेस के नेता दूसरा ही सुर अलाप रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेसी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं की प्रतिक्रिया देश हित में नहीं रही। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव में जब पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन ही मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में कमल के फूल के सामने वाला बटन दबायेंगे तो उसकी आवाज देश के भीतर मौजूद आतंकियों और उनके आकाओं में खलबली मचा देगी। साथ ही सीमा पर भी उसकी गूंज सुनाई देगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैणा, उधमपुर-डोडा के उम्मीदवार व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, जम्मू-पुंछ संसदीय सीट के उम्मीदवार व सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह व कविन्द्र गुप्ता सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button