मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले कांग्रेस जारी करेगी वचन पत्र

भोपाल : विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले कांग्रेस वचन पत्र (घोषणा पत्र) जारी करेगी। इसमें किसान, युवा, कर्मचारी, महिला व कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों सहित अन्य कई मुद्दे शामिल किए जाएंगे। वचन पत्र राज्य और जिला स्तर पर जारी होंगे। इसमें शामिल किए जाने वाले विषयों को जनता की राय लेकर पार्टी अंतिम रूप देगी। इसके लिए गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्यों को जिलों का प्रभार देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति के अध्यक्ष डा.राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वचन पत्र को लेकर काम प्रारंभ हो गया है। संभाग और जिला स्तर पर आमजन से इसमें शामिल किए जाने वाले विषयों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए वचन पत्र पर काम शुरू कर दिया था। किसानों की ऋण माफी प्रारंभ कर दी थी लेकिन भाजपा सरकार ने उसे रोक दिया। इसे सरकार में आने पर पूरा कराया जाएगा। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं, यह विषय भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा। प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 30 लाख से अधिक है।

ऐसे में उनके लिए निवेश को बढ़ावा देकर नए अवसर बनाए जाएंगे। कानून व्यवस्था की लचर स्थिति में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर काम होगा। वचन पत्र में जो भी विषय शामिल किए जाएंगे, उन्हें चुनाव से तीन माह पहले जनता के सामने रखा जाएगा। समिति की बैठक एक माह बाद फिर होगी, जिसमें वचन पत्र में शामिल किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button