मध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस कम वोटों से हारने वाली सीटों पर, इस बार खास प्लान करेगी तैयार

भोपाल : मिशन 2023 फतह करने के लिए कांग्रेस अब ऐसी सीटों पर फोकस करने जा रही है, जिन पर उसे वर्ष 2018 में तीन हजार से कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। कमलनाथ ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर प्रदेश की ऐसी विधानसभा सीटों को चिन्हिंत किया है, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 हजार से भी कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इन सभी सीटों पर इस बार खास प्लान तैयार किया जाएगा।

सूत्रों की मानी जाए तो कांग्रेस इन सीटों पर अगले छह महीने तक अपने पूर्व मंत्रियों को विशेष रूप से ड्यूटी लगाएगी। जो यहां पर बार-बार जाकर संगठन के कामकाज के साथ ही दावेदारों को सक्रिय करेंगे। इनके साथ ही जिला प्रभारियों को भी इन विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम-सेक्टर से लेकर बूथ तक की टीम को मजबूत कर लगातार सक्रिय रखने का काम करेंगे। इन क्षेत्रों में पार्टी अपना स्थानीय घोषणा पत्र बनाने के लिए भी क्षेत्र के लोगों से लगातार बातचीत करती रहेगी। कमलनाथ का भी इन्हीं विधानसभा में दौरे को लेकर भी प्लान किया जाएगा। हालंकि यह स्थिति बाद में साफ होगी कि कमलनाथ को इन क्षेत्रों में जाकर सभाएं करना है या नहीं।

Related Articles

Back to top button