राज्यराष्ट्रीय

अग्निपथ के विरोध में हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने रखा उपवास

नई दिल्ली : : केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना व युवाओं पर हल्द्वानी में लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य के अगुवाई में रविवार को कांग्रेसियों ने उपवास किया।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व यशपाल आर्य ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार ने दो साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह युवाओं के साथ धोखा है।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता व कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने योजना को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की। कांग्रेसियों की ओर से योजना के विरोधस्वरूप शाम को मशाल जुलूस निकालने की तैयारी है।

पुलिस की ओर से आज शहर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त रहा। इस मौके पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, महेन्द्र सिंह पाल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button