एजेंसी/ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि इंटरनैट पर तम्बाकू, सिगरेट, शराब व अन्य इसी तरह के उत्पादों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए।
न्यायालय ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले में 17 अगस्त को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी व न्यायमूर्ति जयंतनाथ की खंडपीठ ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।