राज्य

केसीसी बैंककर्मियों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें जरूर

employee-shimla-55920e3238c54_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने बैंक के अनुबंध कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अनुबंध के दौरान अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके वारिस को नौकरी दी जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को केसीसी बैंक की बीओडी बैठक में लिया गया।

बीओडी के इस निर्णय से बैंक में काम करने वाले सैकड़ों अनुबंध कर्मियों को सौगात दी गई है। बीओडी की बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपेहिया ने की। बीओडी की बैठक के बाद एनुअल जनरल मीटिंग हुई।

इसमें अध्यक्ष जगदीश सिपेहिया ने अध्यक्षीय भाषण पढ़ा। इसमें सिपेहिया ने बैंक की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन ने बताया कि बैंक हिमाचल में जल्द ही 23 नई और शाखाएं खोलने जा रहा है।

इसके अलावा सूबे में 40 नए एटीएम खोले जाएंगे। एजीएम में 170 सदस्यों ने भाग लिया। आम सभा की कार्यवाही का संचालन जीएम सतवीर मन्हास ने किया। इस दौरान बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी भाषण दिया। इस अवसर पर केसीसी बैंक की एमडी राखिल काहलों ने बैंक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button