राज्यराष्ट्रीय

उदयपुर में फिर धमाका करने की साजिश, पुलिस ने बरामद की 66 किलो की विस्फोटक सामग्री

उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur ) में रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामला थमता नजर नहीं आ रहा. हर दिन एजेंसियों की नींद उड़ा देने वाली घटनाएं सामने आती नजर आ रही हैं. अब उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले (Dungarpur District) के आसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को फिर से विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला है. इससे एजेंसियों के होश तो उड़े ही है साथ में लोग भी डर ने घेर लिया है. मंगलवार को जहां आसपुर पुलिया के नीचे सोम नदी (som river) में कट्टों में 186 किलो विस्फोटक मिला था तो अब बुधवार को 66 किलो मिला है. यह पुलिस की जांच में ही मिला है. अब तक 252 किलो विस्फोटक मिल चुका है.

दरअसल, मंगलवार को ओडा ब्रिज (Oda Bridge) जहां ब्लास्ट हुआ है, उससे 70 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस लगातार सर्च कर रही थी. सर्च में विस्फोट पदार्थ जो जिलेटिन की छड़े हैं, वह पहले जहां मिली उससे 200 मीटर की दूरी पर फिर मिली है. जैसे ही पुलिस की नजर नदी के पास झाड़ियों पर गई तो कागज के बॉक्स पड़े थे जो आधे गीले थे. जैसे ही उन्हें खोलकर देखा तो उनमें जिलेटिन की छड़े मिली, जो डेटोनेटर ब्लास्ट (detonator blast) में काम आती है. यह देख पुलिस के होश उड़ गए. फिर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें जब्त किया. साथ ही आसपुर थाना पुलिस ने अलग से विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया.

कई ग्रामीणों के पास जिलेटिन की छड़ें
जानकारों का मानना है कि उदयपुर संभाग में बड़ी मात्रा में माइनिंग होती है. कई जगहों पर ब्लास्ट के लिए डेटोनेटर का उपयोग किया जाता है, जिसमें जिलेटिन की छड़े काम मे ली जाती हैं. यहां तक कि कई ग्रामीण क्षेत्र में लोग भी जगह को समतल करने या कुआं गहरा करने के काम में लेते हैं. ऐसे में यह जिलेटिन कई लोगों के पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है. अब जब ओडा ब्रिज पर ब्लास्ट हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय एजेंसियां जुड़ गई हैं. जिनके पास जिलेटिन की छड़े हैं, वह डर के साये में हैं कि कहीं उनसे पूछताछ के लिए टीम ना आ जाए. इसी वजह से इनको फेंक रहे हैं.

Related Articles

Back to top button