अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में कोरोना का कहर, कई शहरों में लॉक डाउन, विमान सहित परिवहन सेवाएं प्रभावित

बीजिंग : चीन में कोरोना का कहर (Corona havoc in China) टूट पड़ा है। पिछले 24 घंटों में दस हजार से अधिक लोगों में कोरोना (Corona ) की पुष्टि हुई है। इस कारण चीन (China) के कई शहरों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है। विमान सेवाओं सहित परिवहन की सभी सेवाएं इस कारण प्रभावित हुई हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना के मामले कम होने की संभावनाओं के बीच चीन में बीते छह माह में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ गुआंगझोउ में ढाई हजार सहित दस हजार से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। देश के प्रमुख शहरों में लॉक डाउन लगा दिया गया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी बीजिंग में प्रतिबंध कड़े कर दिये गए हैं। सरकार ने एहतियात के तौर पर कई पर्यटन स्थल बंद कर दिये हैं। चाओयांग जिले के कई क्षेत्रों को उच्च या मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है। अधिकांश क्षेत्रों में लोगों को घरों से न निकलने देने के आदेश कर दिये गए हैं। चीन की सेना पाबंदियों का अनुपालन सुनिश्चित करने में जुटी है। कोरोना के कारण चीन की परिवहन व्यवस्था भी चरमरा रही है। तमाम हवाई अड्डों की उड़ानें बाधित हुई हैं। सड़क परिवहन भी रोक दिया गया है।

Related Articles

Back to top button