स्पोर्ट्स

कोरोना ने ली ध्यानचंद के बड़े बेटे मोहन सिंह की जान

स्पोर्ट्स डेस्क : हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के सबसे बड़े बेटे मोहन सिंह की सोमवार को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान के कोटा शहर में उनके घर पर मौत हो गयी.

ध्यानचंद के सबसे बड़े बेटे मोहन सिंह के निधन से पहले दो अन्य प्लेयर का निधन हुआ है. वो कुछ दिन पहले ही कोरोना से उबर कर अस्पताल से घर लौटे थे.

ये भी पढ़े : नहीं रहे ओलंपिक गोल्ड मैडल चैंपियन हॉकी मेंबर रविंद्र पाल सिंह

कल अचानक ही उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया. मेजर ध्यानचंद के परिवार की रीढ़ की हड्डी मोहन सिंह को पूरा परिवार अपने पिता की तरह मान सम्मान देता था. सारे परिवार के बच्चों से उनका अद्भुत लगाव और स्नेह था. सहज सरल स्वभाव के धनी और सभी से प्रेमव्रत व्यवहार.

अशोक कुमार की पूरी पढ़ाई और परवरिश करने वाले मोहन सिंह ही रहे. घर मे बड़े होने के नाते सबसे पहले शासकीय सेवा में मोहन सिंह ही नौकरी मे लगे.

ये भी पढ़े : हॉकी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक का हुआ निधन

जब वो राजस्थान सरकार के खेल विभाग में काम करना शुरू किये. उस टाइम मेजर ध्यानचंद सेवा निवृत हो चुके थे. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी और मेजर ध्यानचंद की थोड़ी सी पेंशन में परिवार का गुजारा हो पाना संभव नहीं था.

ऐसे हालत में मोहन सिंह ने ही अपने छोटे भाई बहनों को अपने छोटे से वेतन संसाधनों में पढ़ाया-लिखाया और उनकी परवरिश की. मोहन सिंह ही अशोक कुमार को उच्च शिक्षा के लिए झांसी से कोटा लेकर आए.

अशोक कुमार की सफलता की कहानी पर्दे के पीछे लिखने वाले मोहन सिंह ही थे. मोहन सिंह की परवरिश और मार्ग दर्शन का नतीजा है, जिसके चलते देश और दुनिया को अशोक कुमार जैसा महान हॉकी प्लेयर मिल पाया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button