दिल्ली

Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 5760 नए केस, 30 लोगों की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना (Corona)के 5,760 नए मामले समाने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 11.79% पर पहुंच चुकी है. कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को कोरोना के 9197 नए केस मिले थे. वहीं, कोरोना के 34 मरीजों की मौत भी हुई थी. रविवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 13.3 प्रतिशत था.

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए थे, जबकि 45 मरीजों ने जान गंवाई थी. बता दें कि 5 जून के बाद शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई थी. 5 जून को 48 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को राजधानी में संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत थी, जबकि एक्टिव केस 58593 थे.

Related Articles

Back to top button