टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,575 मामले दर्ज, एक्टिव केस 50 हजार से कम-145 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ताजा मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केसों (Active Case In India) की संख्या 46, 962 हो गई है. लगातार दूसरे दिन एक्टिव केस 50 हजार से कम रहा. एक्टिव दर की अगर बात करें तो ये 0.11 फीसदी हो गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 145 लोगों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.20 (Death Rate) प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं कोरोना वायरस से अभी तक कुल 515,355 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.वहीं कल कोरोना के 3993 मामले दर्ज किए गए थे और 108 लोगों की मौत हो गई थी.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7, 416 लोग सही हुए हैं और इस अवधि में रिकवरी रेट 98.69% दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 42,413,566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक इस वायरस से कुल 42, 975,883 ग्रस्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में देश में 18,69,103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना योद्धाओं के लिए 2 फरवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,08,56,585) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

दिल्ली में 177 नए मामले, दो मरीजों की मौत
दिल्ली में कोविड-19 के 177 नए मामले आए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,62,047 हो गयी है जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,139 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 35,038 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई.

26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Related Articles

Back to top button