अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अमेरिका में मेडिकलकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का डोज पहले: नैन्सी

वाशिंगटन: अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सबसे पहले स्वास्थकर्मियों तथा नर्सिंग होम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जायेगा। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की समिति ने इस संबंध में सहमति जतायी है।

यह भी पढ़े: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड की हुई लिस्टिंग – Dastak Times 

सीडीसी के टीकाकरण एवं श्वसन रोग की निदेशक नैन्सी मेसोनिस ने उम्मीद जतायी है कि अधिकांश प्रांतीय और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यालय तीन सप्ताह के भीतर अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के कर्मचारियों को संक्रमण की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

सीडीसी ने दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीन के चार करोड़ डोज उपलब्ध होने की उम्मीद जतायी है, जिनमें से 50 लाख से एक करोड़ डोज को प्रति सप्ताह टीकाकरण के लिए वैध किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button