स्पोर्ट्स

कोरोना वॉरियर्स चलाएंगे भारतीय फुटबॉल टीम कप्तान सुनील छेत्री का ट्विटर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में बढ़ते हुए कोरोना के कहर के रोकथाम को देखते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी की अपील कर रहे हैं. अब उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट का जिम्मा कोरोना वॉरियर्स को सौंपने का फैसला लिया.

भारतीय फुटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, जैसा मैंने बोला था कि आने वाले कुछ हफ्तों में अपना ट्विटर कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे असल जिंदगी के नायकों को सौंप देंगे. वैसा कर दिया है ताकि इनका संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.

सुनील छेत्री ने अन्य लोगों से भी आगे आने और कोरोना वॉरियर्स को हेल्प करने की अपील की थी. सुनील छेत्री ने भारत में कोरोना मरीजों की मदद के लिए अच्छी पहल की शुरुआत की है.

उन्होंने अपना ट्विटर को कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सौंप दिया है ताकि इनकी चर्चा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हो. पिछले महीने मार्च में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि वो जल्द ही स्वस्थ होकर लौटे और कोरोना वॉरियर्स को अपनी ओर से कुछ सहयोग करने का संकल्प लिया था.

दरअसल कोरोना काल में लोग सोशल मीडिया से एक दूसरे की हेल्प करने के साथ ही कोरोना वॉरियर्स के कामों की भी तारीफ कर रहे हैं. वैसे सोशल मीडिया से लोगों को सही और तथ्यात्मक सूचना मिल रही हैं लेकिन शरारती तत्व इसका गलत प्रयोग भी कर रहे है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button