महाराष्ट्र में कोरोना का कहर हुआ कम, 24 घंटों में 460 नए केस, 5 मौतें
मुंबई. जहाँ देश में अब कोरोना कि लहर मद्धम पड़ रही है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते मंगलवार को इस महामरी कि स्पीड और भी कम हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो कोरोना के 460 नए मामले दर्ज किए गए हैं । वहीं, इस भयंकर महामारी से पांच लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,69,498 और मृतक संख्या 1,43,745 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 718 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 77,18,541 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर अब मात्र 3,209 रह गया है। इसी तरह वर्तमान में 25,557 मरीज होम क्वारंटाइन और 605 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में रिकवरी रेट 98.08% और डेथ रेट 1.82% दर्ज हुआ है।
एक राहत की बात यह रही कि महाराष्ट्र में बीते 48 घंटों में ओमिक्रॉन का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। वहीं राज्य में अब तक 5,726 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं।