राज्य

आनलाइन क्लास के लिए मां ने दिया मोबाइल, 13 वर्षीय बेटे ने गेम का टास्क पूरा करने पर लुटा दिए 22 लाख

अमृतसर: अगर आप सोचते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर सिर्फ आनलाइन क्लास अटेंड कर रहा है तो आप गलत हो सकते हैं। दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना ने शिक्षा की दिशा व तरीका बदल दिया। पांच से छह घंटे की आनलाइन क्लास और फिर होमवर्क। आनलाइन क्लास की आड़ में बच्चों ने मोबाइल पर आवश्यक व अनावश्यक हरसतें भी पूरी कीं। अमृतसर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आनलाइन क्लास अटेंड करने के नाम 13 वर्षीय किशोर आनलाइन गेमिंग के जाल में फंस गया। अगर गेम खेलता तो अलग बात थी, उसने गेम का टास्क पूरा करने के लिए मां के अकाउंट से 22 लाख रुपये गंवा दिए। इस ठगी का तब पता चला जब उसकी मां बैंक में पासबुक अपडेट करवाने गई। दरअसल, अमृतसर के छेहरटा के पूर्व सेना अधिकारी का 13 वर्षीय बेटा नवप्रीत आनलाइन गेमिंग की लत का शिकार बन गया। उसकी यह लत परिवार को महंगी पड़ी। पिता की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद मां अमनदीप कौर ने बीमा राशि और अन्य वित्तीय लाभ छेहरटा स्थित एक बैंक में जमा करवाए। इसके बाद बेटे को सेना में ही बड़ा अधिकारी बनाने की तमन्ना पूरी करने में जुट गई।

अमनदीप के अनुसार वह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट करवाने गई तो पता चला कि अलग-अलग तारीखों में उसके खाते से 22 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। यह पैसा अलग-अलग डिजिटल पेमेंट वालेट में गया है। चूंकि यह राशि अमनदीप के अकाउंट से ट्रांसफर हुई थी, इसलिए उन्होंने बेटे नवप्रीत से इस बारे में पूछा। जब नवप्रीत ने सच्चाई बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। नवप्रीत ने बताया कि आनलाइन क्लास अटेंड करने के साथ ही वह आनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलता है। गेम में नए टास्क जोड़ने व पुराने टास्क पूरे करने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया साइट पर सर्च किया। इस दौरान वह एक गेम चैनल आपरेटर के संपर्क में आया। आपरेटर ने उससे फोन पर बताया कि वह एक ऐसी गेमिंग आइडी बनाएगा, जिससे वह रहस्यमयी और नई गेम खेल पाएगा। इसका टास्क भी पूरा करवा देंगे। उसने आठ हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करवाए, पर आइडी नहीं बनाई। नवप्रीत ने पुन: संपर्क किया तो उसने बीस हजार की मांग की। यह राशि भी नवप्रीत ने अकाउंट में भेज दी। इसके बाद इस युवक ने नवप्रीत को धमकाना शुरू कर दिया कि यदि उसने पैसे मांगे तो वह उसके बता देगा कि उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। धमकियों से डरकर नवप्रीत ने अलग-अलग तारीखों पर भुगतान करता रहा और अब तक 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका है।

अमनदीप ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से नवप्रीत को आईं काल्स व डिजिटल खाते को ट्रेस किया। इन साइबर ठगों की पहचान संतोख कुमार सिंह, पुतुल दास, तन्नु कुमारी और चंद्रकला सिंह के रूप में हुई है। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा रंगदारी और धोखाधड़ी 384, 420 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अभी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। नवप्रीत को मां के सारी गोपनीय जानकारी थी। असल में उसके स्कूल की फीस आनलाइन ट्रांसफर की जाती थी। अमनदीप को आनलाइन ट्रांसफर करना नहीं आता था, लिहाजा नवप्रीत ही यह काम करता था। नवप्रीत को मां के खाते की सारी जानकारी मालूम थी।

Related Articles

Back to top button