अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 34.85 करोड़ से ज्यादा हुए केस

वाशिंगटन| दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 34.85 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 55.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई जबकि 9.77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। रविवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 348,593,143, 5,590,277 और 9,779,859,107 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 70,466,436 और 865,310 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 38,903,731 मामले हैं जबकि 488,884 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 23,931,609 मामले हैं जबकि 623,191 लोगों की मौत हुई हैं। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (16,506,090), यूके (15,814,535), तुर्की (10,808,770), रूस (10,804,032), इटली (9,603,856), स्पेन (8,975,458), जर्मनी (8,536,345), अर्जेटीना (7,694,506), ईरान (6,241,843) और कोलंबिया (5,686,065) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (318,200), मैक्सिको (302,390), पेरू (203,868), यूके (154,000), इंडोनेशिया (144,201), इटली (142,963), ईरान (132,172), कोलंबिया (131,824), फ्रांस (129,505), अर्जेटीना (118,969), जर्मनी (116,555), यूक्रेन (105,545) और पोलैंड (103,626) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button