टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कोरोना की ‘स्पीड’ हुई कम ! 24 घंटों में 9,666 नए केस, 68 मौतें

नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार अब थमने लगी है। देश के ऐसे राज्य जहां कोरोना के केस रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे थे, अब उन प्रदेशों में भी अब राहत नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच एक चिंता का सबब बना हुआ है, वो है कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की।

इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को जहां 1410 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 9666 नए मरीज मिले हैं । वहीं तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 6120 केस मिले हैं। महाराष्ट्र में जहाँ कोरोना (Maharashtra Corona)के तीसरे लहर की रफ़्तार कम हो रही है। यहां बीते रविवार को 9,666 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गई। जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को कोरोना के 536 नए मरीज सामने आए। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। अब यहां कुल मरीज 10,50,455 हो गए हैं, जबकि कोरोना से अब तक कुल 16,661 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों, एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गई है। राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोरोना के उपचाराधीन हैं। वहीं राहत की बात यह है कि, राज्य में बीते रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ का कोई नया मामला नहीं आया है। अभी तक राज्य में इस वेरिएंट के 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

एक राहत की बात ये है कि, बीते रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिेएंट ‘ओमिक्रॉन’ का एक भी मरीज सामने नहीं आया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कि अब तक प्रदेश में 3,334 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2,023 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है ।

Related Articles

Back to top button