टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

COVID-19: क्रिकेटर हेनरी निकोल्स 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी जर्सी करेंगे दान

वेलिंगटन: कोविड-19 महामारी से लगभग पूरी दुनिया ही जूझ रही है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने फैसला लिया है कि वो 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहनी अपनी जर्सी दान करेंगे। इसके जरिए वो कोविड-19 से प्रभावित हुए परिवारों की मदद करेंगे। निकोल्स इस जर्सी को यूनिसेफ न्यूजीलैंड को दान करेंगे।

यूनिसेफ ने ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने2019 क्रिकेट विश्व कप में इस्तेमाल की गई जर्सी को दान देने का फैसला किया है, जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर होंगे। न्यूजीलैंड में परिवारों को खाना खिलाने वाले एक भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा। अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते हैं तो दान करिए।’

निकोल्स ने काले रंग की इस जर्सी का इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खले गए फाइनल में किया था। इस रोमांचक मुकाबले में हालांकि किस्मत ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं दिया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर तक पहुंचा, सुपर ओवर भी टाई रहा। जिसके बाद अधिक बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना। फाइनल में 55 रन की पारी खेलने वाले निकोल्स ने कहा, ‘लॉकडाउन शुरू होने के बाद से न्यूजीलैंड में खाने के पार्सल की मांग में तीन गुना इजाफा हुआ है। लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने अपनी शर्ट दान करने का फैसला किया।’

Related Articles

Back to top button