मनोरंजन

COVID-19: T-सीरीज भी मदद के लिए आया आगे, दान किये इतने करोड़

कोरोना वायरस के चलते देश में अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। जिसके बाद से लोग घरों में कैद हैं। हालांकि गरीब और मजदूर वर्क पलायन करने पर मजबूर है वो पैदल ही चल पड़े हैं। इस बीच बॉलीवुड सितारे भी मदद के लिए आगे आए हैं। अक्षय कुमार, वरुण धवन ने पीएम केयर फंड में दान किया है। अब म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने भी राहत का हाथ बढ़ाया है।

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भूषण कुमार ने ट्वीट किया कि ‘आज, हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान करते हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।’

इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ की राशि दी है। भूषण कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘जरूरत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में टी सीरीज एक करोड़ दान करता है। उम्मीद है हम इस मुश्किल वक्त से जल्द निकल जाएंगे। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।’

अभिनेता अक्षय कुमार पहले ही 25 करोड़ रुपये देने का एलान कर चुके हैं। उनके बाद वरुण धवन ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं।

कोरोना वायरस की वजह से देश के हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कोष में लोगों से दान देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button