अन्तर्राष्ट्रीय

COVID-19: ट्रंप बोले- चीनियों के भयानक गलती का परिणाम, भुगत रही है पूरी दुनिया

वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना का वैश्विक प्रसार में चीनियों ने भयानक गलती की है। उन्‍होंने आगे कहा कि या तो चीन इसको संभाल पाने में अक्षम था। ट्रंप के इस बयान यह साफ हो जाता है कि वह कोरोना के वैश्विक प्रसार में चीन को जिम्‍मेदार मान रहे हैं, लेकिन उन्‍होंने पहली बार चीन की क्षमताओं पर सवाल उठाया है।

कोरोना वायरस के स्रोत को ही रोका जा सकता था

उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस को बिंदु पर रोका जा सकता था। उन्‍होंने कहा कि  इसके स्रोत को ही रोका जा सकता था। ट्रंप ने आगे कहा लेकिन यह करना आसान नहीं था। उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह एक भयानक गलती थी। यह शायद उनकी अक्षमता थी।  चीन ने वह  काम नहीं किया जो उन्‍हें करना चाहिए था। उन्‍होंने कहा की कोरोना वायरस का प्रसार 180 से अधिक देशों में हो चुका है।

180 से अधिक देशों में फैला कोरोना वायरस 

गौरतलब है कि  कोरोना वायरस का प्रसार 180 से अधिक देशों में हो चुका है। वैश्विक स्‍तर पर कोरोना मरीजों की संख्‍या 3,917,991 के पार हो गई है। दुनिया भर में 270,740 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में 37 लाख लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। अमेरिका में कोरोना महामारी का सर्वाधिक प्रकोप है। वह दुनिया का सबसे पीडि़त राष्‍ट्र है। अमेरिका में 76000 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button