टॉप न्यूज़राजनीति
राजमहल सीट से माकपा ने गोपेन सोरेन को बनाया उम्मीदवार, 9 मई को दाखिल करेंगे नामांकन
रांची: झारखंड में माकपा ने राजमहल सीट पर अपना उम्मीदवार है। राजमहल सीट पर गोपेन सोरेन को माकपा का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, गोपेन सोरेन 9 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।
प्रकाश विप्लव माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने एक बयान जारी कर कहा कि झारखंड में आईएनडीआईए में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग आंशिक रूप से ही हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टियों ने माकपा से कोई चर्चा भी नहीं की। वामदलों के प्रति उदासीनता महागठबंधन नेतृत्व की कमजोरी है। यही वजह है कि पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया।
बता दें कि राजमहल सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो ने विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने राजमहल सीट पर ताला मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाकपा ने भी राज्य की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है।