करिअर

CPT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए बनने की प्रक्रिया में होने वाली सबसे पहले परीक्षा कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के इच्छुक कैंडिडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CPT के लिए अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उम्मीदवार साल में दो बार होने वाली परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सीपीटी के लिए उम्मीदवार 24 अप्रैल 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं और 24 अप्रैल के बाद उम्मीदवारों को लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वहीं लेट फीस के साथ उम्मीदवार 2 मई 2019 तक अप्लाई कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार लेट फीस के साथ भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकेंगे.

सीपीटी का आयोजन अब जून में किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके जरिए आप आगे की प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि सीपीटी का साल में दो बार आयोजन किया जाता है और उसमें पास होने के बाद वो आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के योग्य होते हैं.

सीए बनने के लिए आपको तीन चरण पार करने होते हैं. इसमें सबसे पहले सीपीटी (एंट्रेंस एग्जाम) होता है, जिसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों को आईपीसीसी (इंटरमीडिएट एग्जाम) में हिस्सा लेना होता है और इसके दो पार्ट होते हैं. इसके बाद फाइनल सीए एग्जाम होता है और उसमें पास होने वाले उम्मीदवार सीए बनते हैं. इस बीच उम्मीदवारों को ट्रेनिंग, आर्टिकलशिप आदि भी करनी होती है.

Related Articles

Back to top button