IND vs SA सीरीज में कोरोना मामले आए तो क्या होगा? क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया खुलासा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए दौरे के लिए बायो बबल के नियम तय कर दिए है. इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे आइसोलेट नहीं किया जाएगा. साथ ही जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रहेगा उसे भी बबल से अलग नहीं किया जाएगा. उसे बबल वाले होटल रूम में ही क्वारंटीन किया जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई के साथ बातचीत के बाद यह कोरोना प्रोटोकॉल तय किए हैं. भारतीय टीम अगले कुछ दिनों में दौरे के लिए जोहानिसबर्ग पहुंच जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाने हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ी दोनों वैक्सीन लगा चुके हैं. ऐसे में दोनों बोर्ड का मानना है कि बबल के अंदर पॉजिटिव केस आने पर उससे आसानी से निपटा जा सकता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर शुएब मांजरा के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लिखा है, बबल में रहने वाले सभी लोग वैक्सीनेटेड होने पर अगर कोई पॉजीटिव केस आता है तो उसे स्टेबल रहने पर होटल रूम में ही आइसोलेट किया जा सकता है. उनके संपर्क में आने वाले लोग खेलते और प्रैक्टिस करते रहेंगे. इस दौरान उनके रोजाना टेस्ट होंगे.
ओमिक्रॉन वेरियंट के बाद बबल नियमों में हुआ बदलाव
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद काफी आरामदायक बायो बबल की योजना बनाई थी. लेकिन कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद बायो बबल में बदलाव किया गया है. ओमिक्रॉन का पहला मामला नवंबर में सामने आया था. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरियंट को वैश्विक स्तर पर जोखिमभरा बताया था. साथ ही फिर से कोरोना के मामले बढ़ने की चेतावनी दी थी.
भारत के दौरे में हुई एक सप्ताह की देरी
ओमिक्रॉन के मामले आने के बावजूद बीसीसीआई ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा जारी रखने का फैसला किया. हालांकि इसमें एक सप्ताह की देरी की गई और टी20 सीरीज बाद में खेलने का फैसला किया गया. पहले टेस्ट सीरीज 16 दिसंबर से शुरू होनी थी जो अब 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेली जाएगी. भारत ने अपनी ए टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी जारी रखा था. इसके तहत चार दिवसीय मैचों के तीन मुकाबले खेले गए थे. यह सीरीज ब्लूफॉन्टेन में बिना दर्शकों के खेली गई थी.
भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान दर्शकों की मौजूदगी पर अभी संशय है. दक्षिण अफ्रीका सरकार के नियमों के तहत केवल 2000 दर्शकों के आने की ही परमिशन है. लेकिन इस सप्ताह तक दर्शकों को लेकर नए सिरे से आदेश सामने आ सकते हैं. इसमें दर्शकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.