आज की युवा पीढ़ी काफी फ़ास्ट फॉरवर्ड हो चुकी है. इस नये दौर में लगभग हर किसी का किसी ना किसी के साथ अफेयर चल रहा है. ऐसे में लड़कों की माने तो उनके लिए गर्लफ्रेंड बनाना काफी महंगा पड़ता है. अक्सर लड़के अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उन्हें महंगे गिफ्ट्स और अच्छे होटल में खाना खिलाने ले जाते हैं. ऐसे में इस महंगाई के दौर में लड़कियों का खर्चा अफ्फोर्ड कर पाना कोई आम बात नहीं है. इसलिए कईं बार ये लड़कियां लड़कों को गलत काम करने तक पहुंचा देती हैं. अभी हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला हमारे सामने आया है.
दरअसल, छोटे परदे के मशहूर डांस रियलिटी शो “नच बल्लिये” और “डांस इंडिया डांस” के हिस्सा रह चुके एक युवक को पुलिस ने लूटमार के चक्कर में आरोपी ठहरा कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय इस डांसर की लगभग 20 गर्लफ्रेंड्स हैं. इसलिए उनके खर्चे उठाने के लिए युवक को अपराध की इस घिनोनी दुनिया में पाँव रखना पडा. अभी हाल ही में द्वारका के पिज्जा हट आउटलेट पर 3.45 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उसको दोषी पाया और गिरफ्तार कर लिया.
वहीँ पुलिस के अनुसार इससे पहले अनाम का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार लूट के बाद से ही पुलिस इस केस पर कारवाई में जुट गई थी. इतना ही नही बल्कि, उन्होंने शक की बुनियाद पर अनाम के एक साथी को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद उस युवक ने इस लूट के प्लान के पीछे पूरा मास्टरमाइंड अपने दोस्त यानी अनाम को बताया. जिसके बाद इस सोमवार को पुलिस ने अनाम को गिरफ्तार कर लिया.
अदनान एक कार मकैनिक का बेटा है और क्लास 10 ड्रॉपआउट है. छोटी उम्र में ही उसने डांस सीखना शुरू कर दिया था. जल्द ही डांस उसका पैशन बन गया जिसके कारण उसने अपनी पढाई रोक दी थी और डांस सीखना शुरू कर दिया था.