ईपीएफ कटौती की आस लिए ग्राम रोजगार सेवक की सड़क हादसे में मौत
संगठन ने सरकार सेआर्थिक मदद के लिये लगाई गुहार
बाराबंकी (राम सरन मौर्या): सूरतगंज की बसंतपुर ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक अनिल दीक्षित की ब्लाक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय लोग रोजगार सेवक को सी एच सी सूरतगंज लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया जहाँ पहुँचते ही रोजगार सेवक ने दम तोड़ दिया।
ग्राम रोजगार सेवक अनिल दीक्षित ब्लाक में अपने कर्मचारी भविष्य निधि के अंश दान कटौती से सम्बंधित कागजात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को जमा कर घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। रोजगार सेवक की मौत से जहाँ परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो दूसरी ओर जनपद भर के रोजगार सेवक आक्रोशित हैं।
रोजगार सेवक संगठन के जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी आकाश त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों पर ई पी एफ कटौती में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, रोजगार सेवक संगठन पिछले काफी दिनों से ई पी एफ कटौती को लागू करने की माँग जिले के अधिकारियों से करते आये हैं। संगठन अध्यक्ष का कहना है कि दो साल से ग्राम रोजगार सेवकों की कर्मचारी भविष्य निधि से कटौती करने के आदेश पूर्व में आते रहे हैं जिसको जनपद के अधिकारियों ने संज्ञान न लिया और एक एक करके रोजगार सेवकों की मौत हो रही है,ई पी एफ कटौती न होने से कर्मचारी होने का कोई भी लाभ ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं हो पा रहा।
रोजगार सेवक की सड़क दुर्घटना की खबर पाकर संगठन अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, महामंत्री दिलीप यादव ,ग्राम पंचायत सचिव अमित यादव,अनुज श्रीवास्तव समेत कई कर्मचारी सरकारी अस्पताल पहुँचे।जिला प्रशासन से ग्राम रोजगार सेवक के परिवार को मदद के तौर पर दस लाख रुपये दिए जाने की माँग ग्राम रोजगार सेवक संगठन ने की है।